उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने 71वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने प्रदेश कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने 71वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने प्रदेश कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।


उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने 71 वाँ गणतंत्र दिवस पर आई.टी . पार्क, डांडा लखौड़ स्थित प्रदेश कार्यालय मे प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने  कहा कि संठनात्मक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। उन्होने कहा कि इस गणतंत्र पर हम सभी प्रतिज्ञा करें कि हम पत्रकार हितों के साथ साथ देश हित में भी सामाजिक कार्यों में हमेंशा अग्रणी रहेंगे। श्री सकलानी ने देश की सीमाओं पर तैनात जांबाज सैनिकों के देश प्रेम, सत्यनिष्ठा, समर्पण और त्याग से सभी को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होने संगठन के प्रति निष्ठा लगन के साथ कार्य करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक जुट होकर अपना सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र नरूला, राकेश भट्ट, राकेश शर्मा, कृपाल बिष्ट, मोहन प्रसाद गौड़ व प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे।