निर्भया केस : दोषियों को अब फांसी की जगह…अभी – अभी आया फैसला

निर्भया केस : दोषियों को अब फांसी की जगह…अभी – अभी आया फैसला


तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए वकील इरफान अहमद ने कहा कि केवल एक दोषी की (विनय शर्मा) दया याचिका लंबित है और अन्य को फांसी दी जा सकती है.



उन्होंने कहा कि इसमें कोई अवैधता नहीं है. निर्भया के वकील ने कोर्ट में कहा कि नियम कहता है कि जेल प्रशासन इस संबंध में सरकार को संदेश भेजकर पूछेगा कि क्या फांसी रोकी जाए. अगर कोई जवाब नहीं मिलता तो फांसी को रोका जा सकता है. इसके लिए कोर्ट के आदेश की जरूरत नहीं है.