अगले 5 साल होंगे भयावह, टूटेंगे गर्मी के सारे रिकॉर्ड

मौसम की स्थिति देखने पर पता चलता है कि हर दशक में तापमान बढ़ रहा है, जबकि 2020 से 2024 की अवधि में यह तापमान प्रतिवर्ष 1.06 से 1.62 सेल्सियस की गति से बढ़ सकता है. अभी तक 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है. लेकिन आने वाले पांच साल में सर्वाधिक गर्मी का यह रिकॉर्ड टूट सकता है.


ब्रिटिश मौसम विभाग के विश्लेषक डग स्मिथ के अनुसार आने वाले पांच वर्षो में हर नया साल बीतने वाले साल से ज्यादा गर्म हो सकता है. ऐसा वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों के अधिक उत्सर्जन के चलते होगा. ज्वालामुखी में आने वाला उबाल भी तापमान बढऩे की प्रमुख वजह हो सकता है. बढ़े हुए तापमान के प्रभाव में यूरोप के उत्तरी देश, एशिया और उत्तरी अमेरिका रहेंगे.