सिर्फ 40 हजार नौकरियां ही क्यों: प्रीतम


कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार के रोजगार और निवेश के दावों पर - सवाल खड़े किए। महंगाई पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक नेआंकड़े पेश करते हुए कहा कि पिछले तीन साल के कार्यकाल में राज्य में 18 हजारकरोड़ का निवेश आया है। इससे 40 हजारयुवाओं को रोजगारमिला है। कौशिक ने दावा किया कि राज्य बनने के बाद से 2018 तक भी राज्य में कुल इतना ही निवेश आया। इस पर प्रीतम ने कहा, यदिएक साल में बीते 18 वर्ष के बराबर निवेश आया तो रोजगार सिर्फ 40 हजार को ही क्यों मिला। उन्होंने कहा, बीते 18 साल में राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। अब ऐसा क्या हुआ कि कम रोजगार मिला। नेता प्रतिपक्ष डॉ.इदिरा हृदयेशने । भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में । राज्य में सबसे अधिक निवेश आया और रोजगार के मौके मिले। कांग्रेस विधायकों ने इस दौरान सरकार परगलत । आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया।


सदन में महंगाई पर चर्चा के दौरान जीएसटी व नोटबंदी का भी जिक्र आया। साथ ही भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में व्यापारी की आत्महत्या का मामला भी उठा। कांग्रेसी विधायकों के यह मामला उठाने पर सुबोध उनियाल ने कहा, यह आत्महत्या जीएसटी और नोटबंदी नहीं बल्कि पुरानी कांग्रेस सरकार के प्रभाव से हुई थी।