कृषि के क्षेत्र में इनोवेटिव स्टार्ट अप शुरू करें, सरकार देगी 25 लाख रुपए तक का अनुदान
कृषि से संबंधित नए से नए आइडिया को आधार बनाकर स्टार्ट अप शुरू कीजिए, सरकार इनके प्रोत्साहन के लिए 25 लाख रुपए तक का अनुदान देगी। आपका आइडिया इनोवेटिव और किसानों के लिए हितकारी होना चाहिए। कृषि के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने नियाम एग्री बिजनस इनक्यवेटर (नाबी) के माध्यम से यह राष्ट्रीय कृषि विकास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इससे पहले दो बार आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं और अब एक बार फिर से युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन जल्द जारी करेंगे और वेबसाइट पर आवेदन भरे जा सकेंगे। सी.सी.एस. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान में निवाम एग्री विजनेस इनक्यूबेटर (नावी) के तहत संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर.के.वी.वाई.-रफ्तार-के.पी.) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मनोज अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एग्री कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एग्री प्रेन्यॉरिशिप ओरिएंटशन प्रोग्राम एवं स्टार्टअप एग्री विजनेस इनक्यूवेशन प्रोग्रामचलाए जा रहे हैं। जिनके आइडिया इनोवेटिव और प्रभावशाली होंगे, उनको 25 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। साथ ही ऐसे युवाओं को दो माह की आवासीय ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अनुदान की राशि किश्तों में दी जाती है और इसके सही उपयोग को लेकर लगातार मॉनिटरिंगभी की जाती है। 10 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड देंगे।
10 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड देंगे
इन दोनों कार्यक्रमों के तहत जितने भी आवेदन आएंगे, उनकी छंटनी करने के बाद प्रत्येक प्रोग्राम में से 20 बिजनेस आइडिया का चयन किया जाएगा। ये आइडिया देने वालों को दो माह की ट्रेनिंग दी जाएगी और एग्री प्रेन्यॉरशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम वालों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इनके साथ ही नियाम स्किल्ड एवं अनस्किल्ड एग्री प्रेन्योर्स को उनके स्टार्टअप बढ़ोतरी में एकीकृत सहयोग भी देगा। 29 राज्यों में चल रहा कार्यक्रम : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का यह कार्यक्रम देश के 29 राज्यों में चल रहा है। इनमें से 5 राज्यों राजस्थान, बिहार, उड़ीसा, झारखंड और पश्चिमी बंगाल में कार्यक्रम का संचालन नियाम की ओर से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (नियाम) जयपुर को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार स्कीम के तहत नॉलेज पार्टनर के रूप में चयन किया है।