दिल्ली/NCR में हेल्थ एमरजेंसी

दिल्ली/NCR में हेल्थ एमरजेंसी


 



अब आपात स्तर पर एक्यूआई 500 के पार पहुंचने पर ईपीसीए ने  घोषणा की I पांच नवम्बर तक सभी निर्माण कार्य पर लगाई पाबंदी  दिल्ली के सभी स्कूल पांच तक बंद रहेंगे ।  दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता के गिरते स्तर के मद्देनजर पांच नवम्बर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को मास्क बांटे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि स्कूली बच्चों के जरिए एन-95 मास्क लोगों के घर तक पहुंचाए जाएंगे। 50 लाख मास्क 25 लाख पैकेट के जरिए घर-घर भेजे जा रहे हैं। चार नवम्बर से ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पराली के जलने से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कल पांच नवम्बर तक बंद रहेंगे।